Canada Bangladesh Attack on Hindus: भारत सरकार ने बांग्लादेश और कनाडा में हिंदू समुदाय पर बढ़ते हमलों और हिंसक घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कनाडा और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर दोनों देशों से ठोस कदम उठाने की अपील की है. दोनों ही देशों में हालात ऐसे बनते जा रहे हैं, जहां हिंदुओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं और भारत ने इसे गंभीर मुद्दा बताया है.
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के सदस्यों पर हमले
बांग्लादेश के चटगांव में हालिया तनाव का मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के बाद हिंदू समुदाय के सदस्यों पर हमले की खबरें आईं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जायसवाल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बांग्लादेश सरकार को ऐसे चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने बांग्लादेश से आग्रह किया कि वह हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करे, ताकि ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
कनाडा में भी स्थिति चिंताजनक
कनाडा में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जहां हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और डर का माहौल बनाया जा रहा है. भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कनाडा में होने वाले कुछ वाणिज्य दूतावास शिविरों को सुरक्षा की कमी के चलते रद्द कर दिया है. हाल ही में ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में वाणिज्य दूतावास के कार्यक्रम में खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने हिंसक व्यवधान डाला, जिसके चलते वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस घटना के बाद भारतीय दूतावास को यह कदम उठाना पड़ा.
कनाडा के महावाणिज्य दूतावास ने क्या कहा
कनाडा के महावाणिज्य दूतावास ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वहां की सुरक्षा एजेंसियों ने शिविर आयोजकों को न्यूनतम सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जताई है. जिसके कारण कई कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है. यह निर्णय हिंदू समुदाय की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.
शिविरों को रद्द करना पड़ा
प्रवक्ता जायसवाल ने आगे कहा कि कनाडा में भारतीय समुदाय के कई सदस्य नवंबर-दिसंबर के महीनों में अपने दस्तावेजों के नवीनीकरण और पेंशन आदि से संबंधित कार्यों के लिए इन शिविरों का लाभ उठाते हैं. ऐसे में इन शिविरों का रद्द होना समुदाय के लिए असुविधाजनक साबित हो सकता है. हालांकि, कुछ अन्य क्षेत्रों जैसे वैंकूवर में शिविरों का आयोजन तय है. जहां सामुदायिक संगठनों द्वारा आवश्यक सुरक्षा आश्वासन प्राप्त किए गए हैं.
कनाडा की ओछी हरकत
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा सरकार के एक मीडिया चैनल पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का इंटरव्यू प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगाने की भी कड़ी आलोचना की है. यह कदम दोनों देशों के संबंधों में दरार का संकेत देता है, और भारत ने कनाडा से अपने समुदाय की सुरक्षा और अधिकारों का सम्मान करने की मांग की है.
हिंदू समुदाय की सुरक्षा भारत के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता
बांग्लादेश और कनाडा दोनों ही देशों में हिंदू समुदाय के सदस्यों पर हो रहे हमलों के बीच भारत ने अपने कड़े रुख का इजहार किया है. सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हिंदू समुदाय की सुरक्षा भारत के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. और वह अपने नागरिकों और प्रवासियों की सुरक्षा के मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगा.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.